सिधवलिया में सड़क दुर्घटना में पोती की मौत और दादा जख्मी



सिधवलिया। एक संवाददाता
स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में हुई सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। जबकि उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत किशोरी उसी गांव के अनिल साह की बेटी सलोनी कुमारी थी। जबकि जख्मी दादा पंचा साह का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि दादा अपनी पोती को साइकिल पर बैठा कर बाजार ले जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। दादा जबतक अपनी पोती का बचाव करते तब तक ट्रैक्टर का अगला चक्का साइकिल पर चढ़ गया। जिससे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जख्मी दादा को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मामले में मृत बच्ची के पिता अनिल साह के बयान पर उसी गांव के अजय प्रसाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच -पड़ताल कर रही है।
------------
गिरफ्तार पिकअप चालक को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में
फुलवरिया। एक संवाददाता।
श्रीपुर ओपी अंतर्गत बथुआ बाजार -जमुनहां मुख्य सड़क पर जीनबाजार में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार पिकअप चालक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चालक यूपी के कुशीनगर जिले के कसेयां थाने के सपहां नवकाटोला गांव का अर्जुन कुमार यादव बताया गया है। ओपी अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि उक्त दुर्घटना में गिदहां गांव के वकील यादव की मौत हुई थी। वहीं कन्हैया महतो गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। मामले में मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर वाहन मालिक व चालक पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

अन्य समाचार