IND vs ENG 1st T20: 12 मार्च से टी20 सीरीज का आगाज, ये हो सकती है पहले टी20 की Playing XI

12 मार्च से टी20 सीरीज का आगाज

IND vs ENG 1st T20: 12 मार्च यानी की इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.शुरू होगा और दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद (Ahmedabad) नरेंद्र मोदी स्टेडियम ( Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में दर्शकों को आने की इजाजत भी मिली है। पहले मैच के लिए अबतक 40 हजार से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं।
फिलहाल टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) की टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 14 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें दोनों ही टीमों को सात-सात जीत मिली है। वहीं भारतीय सरजमीन पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अब तक कुल छह मच खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत और तीन मैचों में हार मिली है।
इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शिखर धवन उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तो वहीं तीन नंबर पर कप्तान विराट कोहली (Viart Kohli), चार नंबर पर केएल राहुल (KL Rahul) और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं हार्दिक पांड्या (hardik Pandya) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लीड स्पिनर होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी चोट के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), दीपक चहर (Deepak Chahar) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के कंधों पर हो सकती है।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लिविंगस्टोन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है। लिविंगस्टोन और जेसन रॉय पहले टी20 में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद डेविड मलान, इयोन मोर्गेन, जोस बटलर और बेन स्टोक्स मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। स्पिन विभाग में मोईन अली और आदिल रशीद एक्शन में दिख सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर के कंधो पर हो सकती है।
भारत की संभावित Playing XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी।
इंग्लैंड की संभावित Playing XI
लियाम लिविंगस्टोन, जेसन रॉय, डेविड मलान, इयोन इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कर्रन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर।

अन्य समाचार