युवा पेज पर ----गांव के स्वच्छ रखने से ही देश बनेगा स्वच्छ: प्रो. विपिन दुबे

गोपालगंज। हिप्र। नेहरू युवा केन्द्र, गोपालगंज के तत्वावधान में गुरुवार को मांझा प्रखंड के धामापाकड़ गांव स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में ‘क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला युवा पदाधिकारी गुरप्रीत सिंह एवं प्रो. विपिन दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया । प्रो. श्री दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अपने गांव को स्वच्छ और समृद्ध बनाने की है। जब गांव स्वच्छ होगा तभी जिला और देश स्वच्छ होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरप्रीत सिंह ने कहा कि गांव की हरियाली ही देश की हरियाली है। मौके पर फलदार एवछायादार पौधे लगाए गए । पौधे की देख रेख की जिम्मेदारी इडेन यूथ क्लब के सदस्यों को दी गई। युवाओ के बीच कपड़े के बने थैले का भी वितरण किया गया। मंच का संचालन ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक शाहनवाज हुसैन ने किया। मौके पर इरशाद आलम, स्वयं सेवक विनोद कुमार,अजय सिंह, अवनीश कुमार पटेल, रंजन कुमार, अमीर हमजा, आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार