किसानों के सच्चे हितैषी थे सहजानन्द व सांकृत्यायन

युवा के लिए

सच्चा हितैषी
अमवारी गांव में भाकपा माले ने मनाई दोनों की जयंती
किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का लिया गया संकल्प
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
प्रखंड के अमवारी गांव में गुरुवार को स्वामी सहजानन्द सरस्वती और किसान नेता राहुल संस्कृतयान की जयंती खूब धूमधाम के साथ मनाई गई। भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती में समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती और राहुल सांकृत्यायन को किसानों का सच्चा हितैषी बताया। कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती देश के किसान आंदोलन के जनक थे। जबकि किसानों की चिंता करने वाले राहुल सांकृत्यायन ने जमींदारी प्रथा के विरुद्ध किसानों के लिए लड़ाई लड़ी। इसके पहले दोनों महानुभावों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। जिला पार्षद योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए इन दोनों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। जिला पार्षद शीतल पासवान ने कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती व राहुल सांकृत्यायन ने किसानों के पक्ष में आंदोलन कर उनका हक दिलवाने के काम किया है। उन्हीं के आंदोलन का परिणाम है कि आज देश में किसानों की सभी बात कर रहे हैं। देश के किसान उन्हें कभी भूल ही नहीं सकते। माले नेताओं ने किसानों की हक की लड़ाई के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया। जयंती समारोह को हुसैनगंज प्रखंड सचिव जयनाथ यादव, आंदर के प्रखंड सचिव युगुल ठाकुर, शाहिद आलम, सफी अहम्मद, नथुन पटेल, दशरथ पटेल, मनोज बैठा, राधेश्याम चौहान, गुल मोहम्मद नट, राजेश प्रसाद, असगर अली, रंगलाल राम, अमोद पटेल, कुंजबिहारी भगत, रामसूरत शर्मा, बनारसी राजभर, कुंती देवी व राकेश राजभर थे।
--------------------
समतामूलक समाज के पक्षधर थे सहजानन्द
जीरादेई। प्रखंड क्षेत्र के तितरा गांव में गुरुवार को राष्ट्रसृजन अभियान के कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार की अध्यक्षता में दंडी स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि स्वामी सहजानन्द समता मूलक समाज के पक्षधर थे व स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। उन्होंने कहा कि उनकी त्याग, तपस्या, ओजस्वी वक्तव्य, समाज के प्रति दायित्व, राष्ट्रीय प्रेम, अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराई की लड़ाई, तुष्टिकरण का विरोध व किसानों की समस्या के लिए संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत व प्रासंगिक है। मौके पर अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, चितरंजन कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, प्रमोद राय, सानू राय, मनोज कुमार, जिला महामंत्री जयप्रकाश तिवारी, उपमुखिया विकास राय, जयप्रकाश पटवा थे।

अन्य समाचार