कैचअप क्लास के जरिये शिक्षित किए जाएंगे बच्चे

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना संकट की वजह से लंबे समय तक स्कूल बंद और बच्चों के भविष्य को देखते हुए विभाग ने पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 3 माह की कैचअप क्लास आयोजित करने का फैसला लिया है। यह कैचअप क्लास अप्रैल 2021 से आरंभ कर दिया जाएगा। कैचअप क्लास के दौरान बच्चों को बेसिक व जरूरी अध्याय पढ़ाए जाएंगे ताकि अगली कक्षा के कोर्स की पढ़ाई के दौरान उन्हें कोई दिक्कत ना हो। इन कक्षाओं से उन बच्चों को खास लाभ होगा जो टीवी, इंटरनेट या मोबाइल के अभाव के चलते ऑनलाइन क्लास में हिस्सा नहीं ले सके थे। विशेष नामांकन अभियान के बाद कैचअप कोर्स क्लासेस शुरू की जाएगी। पहले बच्चों को विशेष नामांकन अभियान के माध्यम से विद्यालय से जोड़ा जाएगा।


-----------------------------
सात शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
कैचअप क्लासेज को लेकर जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से इस क्लास को शुरू करने के लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है। इसके लिए जिले के 7 शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है जो प्रशिक्षित शिक्षक अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। बताया कि विभाग द्वारा इसको लेकर सिलेबस भी दिया जाएगा जिस अनुसार बच्चों की पढ़ाई होगी। दरअसल कोरोना संकट की वजह से शैक्षणिक सत्र 2019-20 में वार्षिक परीक्षा नहीं ली जा सकी थी और 10 वीं 12वीं को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्देश दिया था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिया था। बच्चे अगली कक्षा में प्रोन्नत तो हो गए लेकिन उनकी पढ़ाई आरंभ नहीं हो सकी। कई महीने बाद किताबें, पाठ्य पुस्तक निगम की साइट पर अपलोड की गई। जिससे दूरदर्शन पर कक्षाएं चलाकर शिक्षा विभाग और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बच्चों को शिक्षा से जुड़े रखने की कोशिश की थी। परंतु पढ़ाई की इस नई व्यवस्था से जिले के कई बच्चे वंचित रह गए थे अब ऐसे बच्चों के लिए विशेष कक्षा चलाई जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार