युवक को किया पुलिस के हवाले

संसू, जोगबनी (अररिया):

जोगबनी थाना क्षेत्र के कोलुआ चौक स्थित स्कूल के समीप गुरुवार एक युवक को मोटरसाइकिल चोर बता कर ग्रामीणों ने जम कर धुनाई करते हुए जोगबनी पुलिस के हवाले कर दिया।उक्त आरोपित इस्लामपुर जोगबनी का निवासी मो वसीर है।आरोपित की मानें तो वह अपने ससुराल झोखरन जा रहा था। इसी क्रम में कोलुआ स्कूल के पास दूसरे व्यक्ति की बाइक पर गलती से बैठ गया। जिस कारण बाइक सवार सहित ग्रामीणों ने उसे मोटरसाइकिल चोर बता कर जम कर पिटाई कर दी तथा पुलिस के हवाले कर दिया।हालांकि जोगबनी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । ----------------------------------संसू,कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा पुलिस द्वारा बुधवार की रात कुर्साकांटा बस स्टैंड से शराब के नशे में धुत्त हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार किया। नेपाली देशी शराब उमंगा के साथ गिरफ्तार किया । जानकारी देते थानाध्यक्ष कुर्साकांटा कौशल कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि शराब के नशे में धुत्त हरिपुर बलचंदा वार्ड संख्या सात निवासी प्रमोद कुमार मंडल पिता मुसाई मंडल व सिकटी थाना क्षेत्र के कुवांपोखर वार्ड संख्या 12 निवासी पप्पू कुमार मंडल पिता सियानंद मंडल की तलाशी ली गयी तो साथ से दो बोतल नेपाली देशी शराब उमंगा बरामद हुआ ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबी का पीएचसी कुर्साकांटा में मेडिकल जांच कराया गया जहां अल्कोहल की पुष्टि हुयी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर कांड अंकित करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिए। -----------------------अपहरण -----------------------------संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): पटना निवासी 16 वर्षीय छात्र जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के पुलहा चकरदाहा से तीन दिन पूर्व अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि लगातार खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर किशोर के स्वजन पटना से नरपतगंज थाना पहुंचकर नरपतगंज थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया। वहीं स्वजन सहित ठेकेदार आदि से पूछताछ करते हुए चालक की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया। पटना जिला के नौबतपुर निवासी 16 वर्षीय रंजीत कुमार की मां रिकू देवी के आवेदन के अनुसार उनका पुत्र आठ माह पूर्व से ही लगातार जेसीबी सीखने के लिए ठेकेदार समीर सिंह के साइट नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पुलहा चकरदाहा में जेसीबी चालक मिटू कुमार के साथ काम कर रहा था।वह वहां जेसीबी चलाने के लिए सीख रहा था। वह आठ मार्च से लापता है। जिस चालक के साथ रहता था उसने आठ मार्च को ही फोन कर बताया गया कि वह यहां नहीं है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
बिना बिजली विभाग से कनेक्शन लिए गांव की गलियों को किया जा रहा रौशन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार