प्रखंड क्षेत्र में हुई ओला वृष्टि से फसलों की हुई क्षति, किसान बेहाल

संसू,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात आयी तेज आंधी के साथ ओला वृष्टि ने एक तरफ किसान का लगभग तैयार मक्का व गेंहू की फसल समेत अन्य रबी फसल को काफी क्षति पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न स्थानों पर घास फूस के बने घरों को भी उड़ा ले गया। मिली जानकारी अनुसार तेज हवा के साथ ओला वृष्टि से सबसे अधिक -------------------------------------------संसू,सिकटी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र मे गत बुधवार की देर रात्रि अचानक आए आंधी व तूफान एवं ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। हवा के तेज झोंके के बीच हुई बारिश से मक्के एवं गेहूं के फसल खेतो में गिर पड़े हैं। तेज हवा से लोगों के टीन के छत उड़कर बिखर गए तो मवि बरदाहा परिसर मे आंवले के एक पेड़ गिर जाने के कारण परिसर मे बना एक हालनुमा खुला कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। पश्चिम उत्तर दिशा से आए आंधी का असर सबसे ज्यादा पूर्वी भाग में रहा। जहां बड़े बड़े ओले गिरने से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। किसान प्रेम कांत मिश्र, अनिल कुमार झा, सियाराम मंडल,मनोज कुमार झा ने बताया कि मक्के की फसल में अभी बाली ही निकला है उसके पौधे टूट जाने से वो बर्बाद हो गया है। किसानों की खेती में लगी पूंजी डूब सकती है। पौधे गिर गए है। अब पौधे जल्दी सुख जाएंगे तो पैदावार खत्म हो जाएगी। इस हाल मे किसानो की कमर ही टूट जाएगी। खासकर कर पिछैता किस्म के फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि बड़े बड़े आकार का ओला ने मक्का व गेंहू जो कि लगभग तैयार था जमीन पर धराशायी कर दिया। परेशान किसान ने बताया कि किसान के सामने सबसे बड़ी समस्या कृषि को प्राकृतिक आपदा से फसल को बचाना है । उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा अमूमन उसी वक्त आता है जब फसल लगकर कटने को तैयार होता है । धान का फसल जब पूर्ण से रुप से तैयार होता है तो बाढ़ की विभीषिका उन्हें अपने साथ बहा ले जाती है तो रब्बी फसल को कभी ओला वृष्टि तो कभी तेज आंधी द्वारा फसल को कटने से पूर्व ही नुकशान कर दिया जाता है । ओला वृष्टि से हुई क्षति से परेशान किसान ने बताया कि आखिर किसान जाये तो जाये कहां । कहने को तो हर प्राकृतिक आपदा के बाद कृषि विभाग द्वारा जरूर सर्वे किया जाता है । लेकिन जहां तक फसल क्षति मुआवजा की बात करें तो बेमानी होगी।

बिना बिजली विभाग से कनेक्शन लिए गांव की गलियों को किया जा रहा रौशन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार