IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टी20, मैच से पहले यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली: चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 5 टी 20 (T20) मैचों में टक्कर लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। कोरोना संकट की वजह से इस सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस शाम 6: 30 बजे होगा।

पांच सीरीज T20 मैचों के इस सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर टेस्ट सीरीज के उलट काफी रन बनने की संभावना है। मोटेरा की पिच निश्चित तौर पर सपाट होगी जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जरूरतों के मुताबिक होगी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। दोनों टीमों में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऐसे में दर्शकों को ढेरों बाउंड्री देखने को मिल सकती हैं।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
️?️ "Very glad to have Bhuvi back."Ahead of the @Paytm #INDvENG T20I series opener, #TeamIndia skipper @imVkohli speaks about @BhuviOfficial's return to the side ?? pic.twitter.com/26DCpBbd90

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया आत्मविश्वास से सराबोर है, वहीं इंग्लैंड टीम भी कम नहीं है। ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 में नंबर वन टीम है। उनके पास नंबर वन टी20 बल्लेबाज डेविड मलान भी हैं. साथ ही सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे लिमिटेड ओवर्स के खिलाड़ी भी हैं।

Team Headshots done right ✅Getting all prepped up for the T20Is ???#TeamIndia #INDvENG @paytm pic.twitter.com/weNZEmCx13

इस सीरीज के दौरान भारत का मुख्य लक्ष्य अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा।
इनमें से चुनी जाएंगी Playing XI:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

अन्य समाचार