कोरोना वेक्सीनेसन से संबंधित मुखिया, प्रमुख व प्रखंड अधिकारियों की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग

संसू,सिकटी (अररिया): कोरोना वेक्सीनेसन कार्यक्रम से संबंधित राज्य सरकार की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सभी मुखिया, प्रखंड प्रमुख समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कोरोना संक्रमण के प्रबंधन तथा कोरोना वेक्सीनेसन से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी का अहम योगदान रहा। फिर भी खतरा अभी टला नही है।सभी के सहयोग से यह आपदा को टाला जा सकता है। इस विपदा में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से पूरी प्रबंधन के साथ -साथ कोरोना का टीका आम जनों के लिए नि:शुल्क की गईं है। लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा सकें। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने की जरूरत है। अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में कोरोना के टीका के प्रति भ्रम फैला है। लोगों को कोरोना का टीका लगाने में घबराहट महसूस होती है। लोगों को जागरूक करें और मदद-सहयोग कर लोगों को टीका लगाने के प्रति जागृत करें। उन्हें बताएं कि कोरोना संक्रमण मुक्ति के लिए टीका लगाना जरूरी है। टीका सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क है और पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत आम लोगों को 3 मार्च से टीका लगना शुरू हो गया है। उम्र पड़ाव को देखते हुए इसके दो स्टेप निर्धारित किए गए हैं। जिसमें 60 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को शामिल किया गया है। लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने की जरूरत है कि आधार कार्ड या अन्य वैध कागजात के माध्यम से को-विन पोर्टल पर आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद पांच बजे तक टीका लगाया जाता है। बताएं कि कोरोना टीका का दो डोज है, जिसे 28 दिन के अंतराल में लगाना अनिवार्य है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

बिना बिजली विभाग से कनेक्शन लिए गांव की गलियों को किया जा रहा रौशन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार