IND V ENG T20: विराट,रोहित बनेंगे 1 नंबर?4 नए खिलाड़ियों रहेगी नजर

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात देने के बाद भारत 5 मैचों की सीरीज में भी अपना कब्जा जमाना चाहेगा. क्योंकि अगर इस T-20 सीरीज में भारत व्हाइट वाश करता है तो वह इंग्लैंड को पछाड़कर रैंकिंग में नंबर एक हो सकता है. आइए जानते हैं पहले मैच में क्या कुछ दिख सकता है और सीरीज के दौरान किन रिकॉर्ड्स की हो सकती है चर्चा.

मैच कब और कहां होगा ?
मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. इसके अलावा आप इसे हॉटस्टार और जियो एप भी लाइव देख सकते हैं. टी-20 सीरीज के सभी पांचों मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम / मोटेरा में खेले जाएंगे.
पिच रिपोर्ट
पिच में बदलाव को लेकर संभावना जताई जा रही है. टेस्ट मैचों में जहां कम स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे वहीं टी-20 में 170 के आसपास स्कोर जा सकता है. स्पिनर्स के लिए पिच मददगार रहेगी. शाम को मैच के दौरान ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है.
20-20 में भारत-इंग्लैंड हैं 50-50
एक नजर टीम पर :
• इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, मार्क वुड
• भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर
ऐसी हो सकती है संभावित टीम :
• इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटल (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर / मार्क वुड, आदिल राशिद.
• भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल / वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी.
नए चेहरों को डेब्यू का मौका :
टी-20 की सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें ईशान किशन, राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव को पहली बार मौका दिया गया है. इन चारों खिलाड़ियों के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका रहेगा. जहां तक इनके प्रदर्शन की बात की जाए तो इन्होंने आईपीएल में अच्छा-खासा प्रदर्शन किया है.
• ऑफ स्पिनर वरुण ने 14 IPL मैच में अब तक 18 विकेट लिए हैं.
• सूर्यकुमार ने आईपीएल के 101 मैच में 2024 रन बनाए हैं और इसके साथ ही 8 विकेट भी लिए हैं.
• ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने आईपीएल 34 मुकाबले खेले, जिसमें 366 रन बनाए और 24 विकेट लिए हैं.
• ईशान ने 51 आईपीएल मैच में 1211 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
• रो "हिट" शर्मा के नाम से मशहूर रोहित इस सीरीज के दौरान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. अभी रोहित (127) दूसरे स्थान पर हैं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (137) उनसे आगे हैं.
विराट कोहली
• किंग कोहली टी-20 में रनों के मामले में "विराट" साबित हो सकते हैं. कोहली के अभी टी-20 इंटरनेशनल में 2928 रन हैं यदि कोहली 72 या इससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह 3000 रनों के मार्क को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.
• कोहली पोंटिंग और स्मिथ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. यदि कोहली 17 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं तो वह 12000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन जाएंगे. अभी रिकी पोंटिंग (15440) और ग्रीम स्मिथ (14878) उनसे आगे हैं.
युजवेंद्र चहल
• टी-20 मुकाबलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल 59 संयुक्त रूप से नंबर एक पर हैं. इस सीरीज में बुमराह नहीं होंगे, ऐसे में चहल के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में लीड बनाने का मौका रहेगा. इसके साथ ही चहल मोस्ट विकेट टेकर की सूची में नंबर एक हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
• सूर्यकुमार यादव आईपीएल में 101 मैच खेल चुके हैं. पांच मैचों की सीरीज में यदि किसी भी मैच में वो डेब्यू करते हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी होंगे, जिसने 100 आईपीएल मैच खेलने के बाद इंटरनेशनल टी-20 में डेब्यू किया हो.
डेविड मलान
• इंग्लैंड के बैट्समैन डेविड मलान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 855 रन (19 पारी में) बनाए हैं. मलान यदि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 145 रन या इससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. पाकिस्तान के बाबर आजम ने 26 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर पहले नंबर पर हैं.
वीडियो: जब विराट कोहली ने गुजराती में की अक्षर पटेल की तारीफ

अन्य समाचार