India vs England 1st T20I 2021: जानिए कब शुरू होगा मुकाबला और कैसे देख सकते हैं लाइव, जानें किसका पलड़ा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. इससे पहले दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में मेहमान टीम की कोशिश होगी कि वो टीम इंडिया को हराकर टेस्ट सीरीज का बदला ले, दूसरी तरफ टीम इंडिया बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले में जीत के इरादे के साथ उतरेगी.

कब शुरू होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
कैसे देख सकते हैं लाइव
इस टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर होगा. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
कैसे देख सकते हैं लाइव
इस टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर होगा. हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
ऐसा हो दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं जिसमें दोनों टीमें 7-7 मुकाबले जीतने में सफल हुई हैं. दोनों के बीच आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
बात अगर भारतीय सरजमीं पर हुए मुकाबलों की करें तो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम इंडिया ने 3 बार जीत दर्ज की है जबकि 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, ईशान किशन.
इंग्लैंड की टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.
Women's Cricket: मिताली राज ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा करने वाली पहली भारतीय

अन्य समाचार