IND vs ENG, 1st T20I, LIVE Cricket score: भारत को लगा पहला झटका. राहुल बने आर्चर का शिकार

अहमदाबाद। India vs England 1st T20I Match Live score: आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें अहमदबादा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रह हैं जबकि इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश में होगी। साथ ही भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2021 को लेकर अपनी तैयारियों को भी परखना चाहेगी।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। वहीं, भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दो मैचों के लिए आराम दिया है। भारत की ओर से पारी का आगाज करने शिखर धवन और केएल राहुल आए हैं। भारत ने 1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 2 रन बना लिए हैं। धवन 4 गेंदों में 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत-इंग्लैंड में अब तक बराबरी की टक्कर
भारत और इंग्लैंड में अब तक बराबर की टक्कर देखने को मिली है। भारत और इंग्लैंड 14 टी20 अंतररराष्ट्रीय मैचों में भिड़े हैं, जिसमें दोनों टीमों को 7-सात मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। भारती सरजमीं पर दोनों टीमों में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। यहां छह में से दोनों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों ने पहला टी20 साल 2007 के टी20 विश्व कप में खेला था। इसी मैच में युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। वहीं, भारत और इंग्लैंड के दरमियान आखिरी टी20 साल 2018 में खेला गया था।
कोहली का इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड टी20 प्रतिद्वंद्विता में सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रनमशीन के नाम से मशहूर कोहली इंग्लैंड के विरुद्ध 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.45 की औसत से 346 रन बना चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनके बाद दूसरा नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का है। मॉर्गन ने 11 मैचों में 31.40 की औसत से 314 रन बनाए हैं। मॉर्गन रन बनाने के मामले में भले ही पीछों लेकिन छक्के जड़ने में सबसे आगे हैं। उन्होंने दोनों टीमों के मुकाबलों में सर्वाधिक 17 छक्के जमाए हैं।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}Toss Update: England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG T20I. Follow the match https://t.co/XYV4KmdfJk pic.twitter.com/RiliiglyRM - BCCI (@BCCI) March 12, 2021 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Toss Update: England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG T20I. Follow the match https://t.co/XYV4KmdfJk pic.twitter.com/RiliiglyRM
- BCCI (@BCCI) March 12, 2021
#TeamIndia getting into the groove for the T20I series opener in Ahmedabad. @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/0Kg8CaqGFJ - BCCI (@BCCI) March 12, 2021 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
#TeamIndia getting into the groove for the T20I series opener in Ahmedabad. @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/0Kg8CaqGFJ
- BCCI (@BCCI) March 12, 2021
Hello & good evening from Ahmedabad! @GCAMotera @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/qCACRJRUJp - BCCI (@BCCI) March 12, 2021 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Hello & good evening from Ahmedabad! @GCAMotera @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/qCACRJRUJp
- BCCI (@BCCI) March 12, 2021
'भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल'
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्ग ने टी20 सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ा बयान दिया। मॉर्गन ने कहा कि भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है। मोर्गन ने कहा, 'हमारे लिए यह खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है।' उन्होंने आगे कहा, 'विश्व कप भी यहां होना है और वे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे । ऐसे में यह हमारे लिये असल परीक्षा और चुनौती होगी।'
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर और जोफ्रा मार्क वुड।

अन्य समाचार