विपक्ष के बहकावें में नहीं आएं आम लोग : विमलेंदु

मुंगेर । जदयू प्रवक्ता विमलेंदु राय ने प्रेस बयान जारी कर हा कि मुंगेर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य जारी है। जिसमे मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल का एप्रोच पथ, मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क, घोरघट पुल का निर्माण आदि शामिल हैं। मुंगेर के विकास के लिए इन सभी परियोजनाओं का जल्द से जल्द पूर्ण होना जरूरी है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद मुंगेर शहरी क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुंगेर में सभी परियोजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं । महत्वपूर्ण परियोजना रेल-सह-सड़क पुल के एप्रोच पथ में भूमि अधिग्रहण में टोपोलैंड सबसे बड़ी समस्या थी। मुख्यमंत्री ने यह मामला संज्ञान में आते ही टोपोलैंड धारियों को भी उचित मुआवजा देने की घोषणा की थी । टोपोलैंड की लगभग 9.5 हेक्टेयर जमीन के लाभुकों को मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है । ऐसा देखा जा रहा है कि सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए विरोधी दल के नेता लोगों को उकसा कर महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा पहुंचा रहे हैं। विपक्षी दल के नेता एक तरफ लोगों को उकसा कर एप्रोच पथ का कार्य रोकते हैं और दूसरी तरफ मुंगेर के विकास के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं । ऐसे स्वार्थी तत्वों से मुंगेर की जनता को सचेत रहने की जरूरत है। ऐसे में मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे एप्रोच पथ के निर्माण कार्य में सहयोग करें और जो समस्याएं हैं, उनके निदान के लिए सक्षम प्राधिकार भूमि अधिग्रहण के समक्ष रखें। भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकार द्वारा निश्चित रूप से हल निकाला जाएगा।

चैंबर आफ कामर्स का चुनाव 11 अप्रैल को यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार