IND vs ENG 1st T20i Highlights: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, मलान ने जड़ा विजयी छक्का

Live Updates

England win ?
They chase down the target of 125 comfortably and win the first #INDvENG T20I by eight wickets.
Scorecard: https://t.co/c6nwSdBr8j pic.twitter.com/mTYwnbkvYA
- ICC (@ICC) March 12, 2021
ENG: 130/2
मलान (24*), जॉनी बेयरस्टो (26*)
125 रन के टारगेट को इंग्लैंड ने 27 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.
ENG: 130/2
मलान (24*), जॉनी बेयरस्टो (26*)
15.3 ओवर: डेविड मलान ने जड़ा विजयी सिक्स! 8 विकेट से जीता इंग्लैंड
इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जोफ्रा आर्चर के तीन विकेट हॉल की मदद से मेहमान टीम ने भारत को निर्धारित 20 ओवरों में केवल 124/7 रन बनाने का मौका ही दिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 67 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रिषभ पंत ने 21 और हार्दिक पांड्या ने 19 रनों का योगदान दिया।
16.1 ओवर: फिफ्टी! श्रेयस अय्यर ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर सिंगल लेकर फिफ्टी पूरी की.
IND: 94/4
अय्यर (50*), पांड्या (18*)
IND: 94/4
अय्यर (50*), पांड्या (18*)
☝️ KL Rahul☝️ Virat Kohli
India have lost two big wickets inside the first three overs. A dream start for England ?#INDvENG | https://t.co/c6nwSdBr8j pic.twitter.com/AFsHlPn69O
- ICC (@ICC) March 12, 2021
9.6 ओवर: रिषभ पंत (21) बेन स्टोक्स का पहला शिकार, भारत को चौथा झटका
IND: 48/4
श्रेयस अय्यर (22*)
IND: 48/4
श्रेयस अय्यर (22*)
4.6 ओवर: Bowled! शिखर धवन मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए. भारत को तीसरा झटका.
IND: 20/3
रिषभ पंत (15*)
IND: 20/3
रिषभ पंत (15*)
2.3 ओवर: OUT! विराट कोहली (0) अपना खाता खोले बगैर आउट, भारत को दूसरा झटका- आदिल राशिद को पहली सफलता
IND: 3/2
शिखर धवन (2*)
IND: 3/2
शिखर धवन (2*)
IND: 2/1
शिखर धवन (1*)
1.2 ओवर: बोल्ड! KL राहुल (1) रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड
IND: 2/1
शिखर धवन (1*)
IND: 1/0
धवन (1*), केएल राहुल (0*)
मैच शुरू- KL राहुल और शिखर धवन बल्लेबाजी पर उतरे. आदिल रशीद कर रहे हैं बॉलिंग की शुरुआत
IND: 1/0
धवन (1*), केएल राहुल (0*)
Toss Update:
England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG T20I.
Follow the match ? https://t.co/XYV4KmdfJk pic.twitter.com/RiliiglyRM
- BCCI (@BCCI) March 12, 2021
इंग्लैंड का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जेस बटलर (WK), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड
टीम इंडिया का प्लेइंग XI: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्य, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि रोहित को दिया गया है आराम
इस T20i सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल (WK), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीव सैनी, अक्षर पटेल, शिखर धवन, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, ईशान किशन, राहुल चाहर
इस T20i सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम
इस T20i सीरीज के लिए यह है इंग्लैंड की टीम
जेसन रॉय, जोस बटलर (WK), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (WK), इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, सैम बिलिंग्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन
मैच से पहले कुछ इस अंदाज में अभ्यास करते दिखे टीम इंडिया के खिलाड़ी.
It's Match Day!#TeamIndia is all set to take on England in the first T20I at the Narendra Modi Stadium.
Are you ready?@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/oryttOFj0T
- BCCI (@BCCI) March 12, 2021
Load More
IND vs ENG 1st T20i Live Cricket Score and Updates: टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 टी20i मैचों की सीरीज का आगाज कर दिया है. दोनों टीमें इसी मैदान पर यह पूरी सीरीज खेलेंगी. फिलहाल ताजा खबर यह है कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने यहां टॉस जीकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. इस बीच भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम भी सीमित ओवरों के अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है. टेस्ट सीरीज में 3-1 की हार के बाद इंग्लैंड टी20i सीरीज में भारत से बदला लेने को बेकरार होगा.
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को अपने डेब्यू का इंतजार है, जबकि इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में उतने वाली इंग्लैंड की टीम में डेविड मलान, जैसन रॉय, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है.
SERIES: England in India, 2021 Match : India vs England

अन्य समाचार