अंडर 16 शतरंत प्रतियोगिता में रूद्र तिवारी बने चैंपियन

किशनगंज । जिला शतरंज संघ द्वारा गुरुवार की देर शाम 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के जूनियर खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों से बढ़त बनाते हुए दसवीं कक्षा के छात्र रूद्र तिवारी चैंपियन बने। इसके बाद अगले स्थानों पर क्रमश: ऋत्विक मजूमदार, अमन कुमार गुप्ता, अक्षत वर्मा, युवराज साह, धान्वी कर्मकार, इशिता कुंडू, अंशुमन राज, लक्ष्य सिंह, जयव्रत दास, काव्या जैन, पूर्वाषा दास व अन्य ने जगह बनाई।

विजेता खिलाड़ी रूद्र को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव सह बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के ट्रस्टी जुगल किशोर तोषनीवाल के द्वारा ट्रॉफी एवं पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का इस खेल में रुचि रखना अच्छा संकेत है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में तर्क शक्ति, मनन शक्ति, धैर्य आदि में उल्लेखनीय वृद्धि देखी होती है। विद्यार्थी मेधावी एवं आत्मविश्वासी भी बनते हैं और आगे चलकर इनसे एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी संभव होगा। जिले के शतरंज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में उनका हमेशा सहयोग रहेगा। मौके पर संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, कोच कमल कर्मकार आदि उपस्थित रहे।

ट्रक की टक्कर से जुगाड़ वाहन चालक घायल
किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र के भेरियाडांगी डायवर्सन के निकट तेज रफ्तार ट्रक और जुगाड़ वाहन में टक्कर हो गई। शुक्रवार सुबह को घटित घटना में पुआल लदा जुगाड़ वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बगलबाड़ी, सिघिया चकंदरा निवासी जुगाड़ वाहन चालक तस्तर अली भी गंभीर रूप घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। इस दौरान सड़क होकर गुजर रहे लोगों ने घायल तस्तर अली को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार