महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में अष्टयाम का आयोजन

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करजाईन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर एवं रतनपुर पुरानी बाजार रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित शिव मंदिर में अष्टयाम का आयोजन किया गया, जिसमें जगह-जगह से पहुंची टोली के हर भोला, हर भोला धुन से माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं शुक्रवार की अलसुबह से ही जलढरी को लेकर श्रद्धालु शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए पहुंचने लगे। क्षेत्र में चंहुओर हर-हर महादेव, बोलबम के नारे गूंजते रहे। लोगों ने सुबह से ही शिव मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। करजाईन थाना परिसर शिव मंदिर, बायसी बावनदास ठाकुरबाड़ी, परमानंदपुर, गोसपुर, आदि जगहों पर स्थित शिवालय में शिव का जलाभिषेक किया। करजाईन शिव मंदिर में अध्यक्ष अमरेंद्र मेहता उर्फ (लाल) उपाध्यक्ष मन्ना गुरुमैंता, सचिव महेश आनंद देव, कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शारदा, उपसचिव प्रेम कुमार मेहता, समाजसेवी कामेश्वर पासवान, मनोज कुमार यादव, अभिनव मेहता, अभिषेक मेहता, बबलू राय, सुनील भगत, निर्मल ,महानंद यादव आदि भक्तजनों का काफी सहयोग रहा। ----------------------------शिवरात्रि --------------संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार की संध्या करजाईन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से भगवान शंकर की भव्य बरात निकाली गई। यह बारात पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए उत्तर चौक से आगे तक गई। इसके इसके बाद बारात वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए शिव मंदिर पहुंची। इस दौरान बाजार में जगह-जगह बारात का स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकली शिव की झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारात नगर भ्रमण के दौरान शिवभक्तों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। बरात भ्रमण के समय बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं बारात के वापस शिव मंदिर आने के बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। देर रात तक श्रद्धालू मंदिर परिसर में मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करजाईन थाना पुलिस मौजूद थे। इस अवसर पर शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र मेहता उर्फ लाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शारदा, उपाध्यक्ष मन्ना गुरुमैता, सचिव महेशानंद देव, उपेंद्र सहनोगिया, पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान, मनोज कुमार यादव, अभिनव मेहता, अभिषेक मेहता, बबलू राय, सुनील भगत, निर्मल , महानंद यादव, सौरभ मिश्रा आदि भक्तजनों का रेला लगा था।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार