जिला परिषद की भूमि में नियमानुसार ही बनेगा मार्केट कांप्लेक्स

फोटो नंबर 12 एआरआर 14

संसू अररिया: जिला परिषद द्वारा शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक पर बनाए जा रहे बहुमंजिला मार्केट कम्पलेक्स को लेकर बिना मतलब का अपने निजी स्वार्थ को लेकर राजनीतिक की जा रही है। अररिया के आम लोगों को इस मार्केट के निर्माण को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन कुछ बिचौलिया और दलाल किस्म के लोग इसे अनावश्यक मुद्दा बनाकर इसे तूल देने में लगे हैं। यह बातें गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को कही। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक के समीप मार्केट का निर्माण प्रकरण को लेकर जो झूठ की बुनियादी पर अफवाह फैलाई जा रही है वो ओछी राजनीति का परिचायक है ।जिप अध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद की भूमि पर ही इस मार्केट का निर्माण नियमानुसार किया जा रहा। जिसकी स्वीकृति जिला परिषद बोर्ड द्वारा पारित है। जिसकी पूरी जानकारी जिला पदाधिकारी और डीडीसी को भी है। कोई चोरी छुपे ये काम नहीं हो रहा है।उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर मार्केट बनाया जा रहा है वो पूरी तरह अतिक्रमित था। जिसे मुक्त कराकर ही निर्माण किया जा रहा है। वर्षो से इस अतिक्रमित भूमि पर कोई बोलने वाला नजर नहीं आता था। जब कोई अच्छा काम होने लगा तो कुछ लोगों को अररिया का विकास ह•ाम नही हो रहा है। इस नव निर्मित होने वाले मार्केट में जो दुकानदार पहले से यहां पर दुकान लगाते रहे हैं उन सभी को दुकान देने का प्रावधान किया गया है।साथ ही पार्किंग और शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सभी निर्धारित शर्त को पूरा करने वाले मनोकामना कंस्ट्रक्शन को निर्माण का ठेका दिया गया है। उन्हें इक्कीस वर्ष के लिए दस लाख वार्षिक जमा करने की शर्त पर ये काम दिया गया है जो पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि बिचौलिया और दलाल अपनी राजनीति उल्लू सीधा करने के लिए ऐसा दुष्प्रचार कर भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि जिस स्कूल की छात्रा को एचएम और शिक्षिका ने पढ़ाई छोड़कर किसी के बहकावे में सड़क पर भेज दिया वैसे गैर जिम्मेदार लोगों पर भी शिक्षा विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही ।आखिर किसके इशारे पर नन्हें मुन्ने बच्चों को बाजार की सड़कों पर एचएम ने भेजा। ये भी जांच का विषय है। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष जुगनू परवीन ,गुलशन आरा ,शाहनवा•ा अख्तर ,कलवी देवी ,आसमा खातून ,दिनेश पासवान ,मोनी देवी, आफाक आलम आदि शामिल थे।
अतिक्रमित तालाबों को अविलंब कराएं मुक्त: डीएम यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार