कृषि कानूनों खिलाफ भोरे विधानसभा क्षेत्र में माले की हुई नुक्कड़ सभाएं

भोरे। अखिल भारतीय किसान सभा व माले के संयुक्त तत्वावधान में भोरे विधानसभा के तीनों प्रखंडों में शनिवार को नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। भोरे, कटेया व विजयीपुर प्रखंडों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में तीनों कृषि कानूनों से होने वाले नुकसानों के बारे में लोगों को बताया गया। भोरे चारमुहानी पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के नेता विजय सिंह ने कहा कि बढ़ते किसान आंदोलन से बेचैन भाजपा अब छोटे और सीमांत किसानों की हितैषी होने का स्वांग रचकर किसान आंदोलन में फूट डालने की कोशिश कर रही है। वहीं पार्टी नेता जितेंद्र पासवन ने कहा कि भाजपा- जदयू की बिहार सरकार बंधोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं होने दे रही है। बटाईदारों के पक्ष में आयोग की तरफ से की गयी अनुशंसाओं को रद्दी की टोकरी मे डाल दिया गया। पार्टी नेता सुभाष पटेल ने 18 मार्च को होनेवाले विधानसभा मार्च को सफल बनाने का आह्वान लोगों से किया। विकास यादव, राजेश यादव, अर्जुन सिंह, छोटेलाल यादव, हलीम अंसारी, रामसागर कुशवाहा आदि ने भी नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।

अन्य समाचार