भारत-इंग्लैंड: दूसरा टी20 शाम को, इन दो बड़े खिलाड़ियों की वापसी संभव, देखें टीम

नमस्कार दोस्तो टीम इंडिया पहले मैच में अपने स्टार बल्लेबाजों और मैच जिताऊ खिलाड़ियों की नाकामी की वजह से 8 विकेट से हारी है। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत की टीम का यह पहला मैच था, लेकिन केएल राहुल, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। कोहली तो अपना खाता तक भी नहीं खोल पाए । इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को कमजोर साबित किया।

वापसी में माहिर है टीम इंडिया
भारतीय टीम की अभी आलोचना कराना ज्यादा ठीक नहीं है क्योंकि इंग्लिश टीम भी जानती है कि मेजबान वापसी करने में माहिर हैं। हालांकि कोहली ने मैच से पहले एक्स फैक्टर (मैच जिताने वाले खिलाड़ी) की बात की थी लिहाजा रिषभ पंत और हाíदक पांड्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवा बैठे थे। श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की अगुआई में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। पांड्या और पंत विकेट की रफ्तार को भांप नहीं सके और गेंद को मिल रही अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर पाए।
सूर्यकुमार को करना होगा इंतजार : अय्यर के अच्छे प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है और मध्य क्रम में एक ही जगह खाली है। वैसे कोहली अंतिम एकादश में बदलाव के लिए मशहूर हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म के बावजूद खेले और 12 गेंद में चार रन ही बना सके।
रोहित का खेलना जरूरी : शीर्ष क्रम पर हालांकि रोहित का खेलना बेहद जरूरी है। रोहित को लगातार छह टेस्ट खेलने के बाद आराम दिया गया जो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन कड़े क्वारंटाइन में भी रहे थे लेकिन उनके पहले टी-20 मैच में नहीं खेलने से शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। इसके साथ ही वह मैदान पर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं। पहले टी-20 में टॉस के बाद कोहली ने कहा था कि रोहित को सीरीज के शुरुआती मैचों से आराम दिया गया है और अगर वह फिर नहीं खेलते हैं तो राहुल और धवन एक बार फिर से पारी की शुरुआत करेंगे। पहले मैच में राहुल और शिखर की जोड़ी विफल रही थी। बल्लेबाजी में शायद ही कुछ बदलाव हो सकता है। भले ही इस बारे में कोई बात नहीं करे, लेकिन कोहली लंबे समय से टी-20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं और उन पर इसका दबाव भी होगा।
तेवतिया को मिल सकता है मौका : गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं क्योंकि रन बहुत कम बने थे। चहल की जगह रविवार को राहुल तेवतिया को उतारा जा सकता है जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। इयोन मोर्गन के पास ऐसे 12 खिलाड़ी हैं जो आइपीएल खेलते हैं। उनकी टीम अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप की प्रबल दावेदार है और उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्रा सिंह चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

अन्य समाचार