चैनपट्टी में सड़क को तोड़ने के विरोध में मार्च निकाल कर दिया धरना

गोपालगंज। शहर में शनिवार को भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। इसके बाद सदर प्रखंड कार्यालय के परिसर में एकदिवसीय धरना व प्रदर्शन किया। इस दौरार प्रदर्शनकारियों ने सदर प्रखंड की बसड़ीला पंचायत के चैनपट्टी गांव में सामंतियों द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड अजात शत्रु ने कहा कि जिला प्रशासन के नजरअंदाज करने के रवैये ने आंदोलन करने को बाध्य किया है। जब तक सड़क उखाड़ने वालों की गिरफ्तारी और पुनः सड़क का निर्माण नहीं होता हैं,तबतक आंदोलन जारी रहेगा। तीन साल पहले सरकारी खर्चे से बनी सड़क को करीब छह महीने पहले चैनपट्टी गांव में जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त कर गड्ढा कर दिया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से की गई। जिसपर डीएम के आदेश से गड्ढे को मिट्टी से भरकर पुनः सड़क बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन, सामंतियों ने गांव में उस जगह पर आम का पेड़ लगा दिया। माले नेता विद्या सिंह ने कहा कि वहां भाजपा का आलीशान दफ्तर है। इसलिए पार्टी नहीं चाहती कि वहां आसपास में कोई दूसरा लोग रहे। धरना -प्रदर्शन करने वालों में नागेन्द्र सिंह ,महिला नेत्री रीना शर्मा ,योगेंद्र शर्मा, सादमान अली समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

अन्य समाचार