सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में गंदगी देख सीएस ने लगाई फटकार

गोपालगंज। सदर अस्पताल में शनिवार को नए सिविल सर्जन ने पदभार ग्रहण करने के बाद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में गंदगी देखकर सीएस डॉ. योगेन्द्र महतो ने नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई पर ध्यान देने की बता कही। इससे पहले सिविल सर्जन इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जहां ड्यूटी में तैनात डॉ. इरशाद अहमद से बातचीत की। फिर मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज करने का आदेश दिया। उन्होंने डॉक्टर से जानने की कोशिश की कि मरीजों के इलाज में उन्हें किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है। उपकरण की कमी के बारे में भी जानकारी ली। सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात एएनएम व जीएनएम से दवाओं व इन्जेक्शन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। एक कर्मी को दवा व इन्जेक्शन के बारे में कम जानकारी होने पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। इसके बाद सीएस इमरजेंसी वार्ड के मरहम-पट्टी वार्ड में गए और वहां पहुंचे मरीजों से उनका हाल भी जाना। निरीक्षण के दौरान अस्पताल मैनेजर अमरेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार