एक करोड़ 55 लाख बिजली बिल नहीं जमा करने पर नगर परिषद का काटा गया बिजली कनेक्शन

बिजली बिल जमा नहीं करने पर 2163 उपभोक्ताओं का काटा लाइन

- बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध लगातार चल रहा है अभियान
जागरण संवाददाता, अररिया :बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मचा है। विभाग द्वारा लगातार टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी बिजली बिल की रकम एक करोड़ 54 लाख 70 हजार रुपये की राशि बकाया होने पर नगर परिषद कार्यालय का बिजली काट दिया गया। जिससे शहरों में अंधेरा हो गया है। वहीं पेयलजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह का कहना है जल्द ही बिल जमा हो जाएगा। वहीं बिल भुगतान नहीं करने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। वहीं अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को 76 बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया। इस महीने में 2163 उपभोक्तओं का लाइन काटा गया है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि मार्च महीने तक अभियान चलाया जाएगा। राजस्व वसूली के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है। अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पेट्रोल डीजल के साथ दवा के मूल्य ने बढ़ाया दर्द यह भी पढ़ें
-छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा काउंटर
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बकाया बिल जमा करने के लिए रविवार को भी काउंटर खुला रहेगा। मार्च माह के सभी रविवार को कार्यालय का काउंटर खुला रहना है। ताकि बिजली जमा करने में उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो। छुट्टी के दिन भी कर्मी कांउटर पर बिल जमा लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे उपभोक्ता जो जिन्होंने अपना बकाया बिल जमा नहीं किया है वह विभागीय काउंटर पर या ऑनलाइन बिल जमा करा दें। ताकि नियमित रूप से बिजली आपूर्ति कराई जा सके।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार