गैरेज मालिक से चोरी की बाइक खरीदना पड़ा महंगा, गए जेल

संसू, जोकीहाट, (अररिया); जोकीहाट पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने गैरेज मालिक के साथ साथ दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी जो चोरी की बाइक खरीद कर बड़े आराम से सैर सपाटा कर रहे थे। ये लोग बगैर कागजात के चोरी की बाइक खरीद कर बेखौफ उपयोग कर रहे थे। ऐसे लोगों में दौलतपुर के कैसर और मझुवा गांव के मोकीम शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने लोगों से अपील की है कि जब भी कोई पुराना बाइक खरीदें तो उससे पहले उनके कागजातों की जांच कर लें। यह कंफर्म कर लें कि बाइक कहीं चोरी की तो नहीं है। अनजाने में भी अगर आप चोरी की बाइक खरीद रहे हैं और कागजात नहीं है तो आपको भी जेल जानी पड़ सकती है। गौरतलब है कि पुलिस ने डूबा पंचायत के कामत हाट पर गरैज चला रहे दौलतपुर निवासी वसी अहमद उर्फ लड्डन को गिरफ्तार किया है। उसके निशानदेही पर कैसर और मुकीम के घर छापामारी की गई जिसमें दोनों बाइक बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने गेराज से कई बाइक के पा‌र्ट्स भी बरामद की है जिससे पुलिस को यह संदेह है कि यह गिरोह बहुत दिनों से बाइक चोरी का धंधा करता रहा है। पलासी जोकीहाट सीमा पर स्थित कामत हाट दोनों थाना मुख्यालय से दूर होने के कारण बाइक चोर गिरोह की हरकतों से ये बचते रहे थे। लेकिन ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना ने जोकीहाट व पलासी पुलिस को परेशान कर रखा था। कामत हाट बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश से पुलिस कुछ राहत महसूस कर रही है। लेकिन डूबा गांव के फारूक, पेचैली के महफूज और महलगांव के खुद्दाम की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है। तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस को और भी बाइक चोरी की घटनाओं को सुलझाने में मदद मिलेगी।

पेट्रोल डीजल के साथ दवा के मूल्य ने बढ़ाया दर्द यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार