India Vs England दूसरा T-20 आज, तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होने वाले इस मैच में भारत की निगाहें जीत हासिल कर सीरीज बराबरी पर होंगी। भारत इस मैच में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। पहले मैच में भारत ने तीन स्पिनर उतारे थे, हालांकि, इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिला था। भारत को पहले टी-20 में इंग्लैंड ने 8 विकेट से मात दी थी।

5 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पीछे चल रहा है। पहले मैच में भारत के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। भारतीय टीम सिर्फ 124 रन बना पाई थी। भारत की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर अर्धशतकीय पारी खेल पाए थे। वहीं, भारत ने इस मैच में शुरुआती तीन बल्लेबाजों को 20 रन पर गंवा दिया था। वहीं, इंग्लैंड की ओर से इस मैच में जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 49 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
- इस मैच में विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। कोहली अभी 3 हजार रन से सिर्फ 72 रन दूर हैं। अगर कोहली ऐसा कर लेते हैं, तो वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। - इसके अलावा कोहली अगर एक कैच ले लेते हैं तो वे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। अभी कोहली ने टी-20 में 42 कैच लिए हैं। वे सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। भारत में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (57 कैच) के नाम है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका इस सीरीज में 4 युवा खिलाड़ियों ईशान किशन, राहुल तेवतिया, सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार चुना गया है। इन्हें डेब्यू का इंतजार है। पहले मैच में इनमें से किसी को मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे मैच में शायद किसी खिलाड़ी को मौका मिले। दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं
भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी/टी नटराजन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।

अन्य समाचार