ढ़लाई के एक माह बाद हीं टूटने लगी सड़क

मैरवा। नई बाजार की पीसीसी सड़क ढ़लाई के एक माह बाद हीं टूटने लगी है। सड़क स्टोन चिप्स के बाहर आने से बीच सड़क पर गढ्ढा बन रहा है। सड़क के टूटने से मुहल्ले के लोग नाराज है। वार्ड के पार्षद नंद किशोर प्रसाद ने घटिया निर्माण कार्य की शिकायत के साथ जांच की मां किया था। निर्माण कार्य की जांच में देरी पर मुहल्ले के लोग सवाल उठा रहे है। नई बाजार में 23 लाख की लागत से सड़क का निर्माण पूरा हुआ है। दो बार मुहल्ले के लोगों ने एस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं होने पर काम रोका था। अब सड़क के चिप्स बाहर आने लगे है। कई जगह गढ्ढे की लंबाई बढ़ने लगी है। एक माह बाद हीं सड़क की हालत खराब होने लगी है। रविवार को मुहल्ले के लोगों निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताया। स्थानीय लोगों कहा कि लंबे समय के मांग के बाद सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। सड़क पर अभी वाहनों का आवागमन कम हो रहा है। सड़क अभी से टूटने लगी है। घटिया स्टोन चिप्स के प्रयोग किये जाने की शिकायत वार्ड पार्षद ने किया था। ईओ अर्चना कुमारी ने जांच कराने का आश्वासन भी दिया है।

अन्य समाचार