IND vs ENG 2nd T20I: भारत ने जीता टॉस- लिया गेंदबाजी का फैसला, सूर्यकुमार यादव समेत इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी है टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं.

बता दें, टीम इंडिया को सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मुकाबले में शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल मिलकर 5 रन ही बना पाए थे. श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया था. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करें.
Toss Update: @imVkohli has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against England in the 2nd @Paytm #INDvENG T20I. Follow the match ? https://t.co/gU4AGqh8Um pic.twitter.com/3VaDUO32SK
बात अगर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की करें तो मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका दिया गया है. यह दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करेंगे. वहीं शिखर धवन और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत ईशान किशन और केएल राहुल करेंगे.
ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं, साथ ही वो नंबर तीन पर भी खेलते हैं. इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन झारखंड के लिए ओपनिंग करते हैं. वहीं आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में मौका देने की मांग लंबे समय से हो रही थी.
Team News! 2⃣ changes for #TeamIndia as debutants @surya_14kumar & @ishankishan51 named in the plating XI. 1⃣ change for England as Tom Curran picked in the team. @Paytm #INDvENG Follow the match ? https://t.co/gU4AGqh8Um Here are the Playing XIs ? pic.twitter.com/Co44WgjRJc
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर, ऑयन मॉर्गन, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन.
भारत प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
Women's Cricket: मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर

अन्य समाचार