IND vs ENG, 2nd T20I: एक ही मैच में Suryakumar Yadav-Ishan Kishan का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू, MI ने इस तरह जताई खुशी

India vs England, 2nd T20I: भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. इस मैच में भारत की ओर से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का मौका दिया गया है.

ये दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. इस खास मौके पर मुंबई इंडियंस ने अपने दोनों खिलाड़ियों को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
Proud moment for Suryakumar Yadav 
All set to begin his international cricket journey in the blue jersey 朗#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG @surya_14kumar pic.twitter.com/bA4xu8VuSr
- Mumbai Indians (@mipaltan) March 14, 2021
The journey from U-19 to the senior team 
Ishan Kishan makes his T20I debut today #OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG @ishankishan51 pic.twitter.com/MRLkwaWPIs
- Mumbai Indians (@mipaltan) March 14, 2021
बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. शिखर धवन और अक्षर पटेल की जगह टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतिम 11 में शामिल किया गया है. वहीं इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरेन को मौका दिया है.
बता दें कि इसी मैदान पर 12 मार्च को खेले गए खेले पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 124 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.
दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टॉम कर्रन.
भारत: लोकेश राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.

अन्य समाचार