IND vs ENG 2nd T20 Live Update: 18 वें ओवर में इंग्लैंड को पांचवां झटका

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की कहर ढाती बॉल ने जोस बटलर को शिकार बनाया। बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवी ने बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को एक बड़ा झटका दे दिया। हालांकि इंग्लैंड की पारी इस विकेट के बाद संभल गई। टीम ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए। इसके बाद चहल ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। उन्होंने डेविड मलन को 24 रन पर चलता किया। इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन था।

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने क्रीज पर जम चुके जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। रॉय ने 46 रन बनाए। जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके बाद सुंदर ने जॉनी बेयरस्टो को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सूर्यकुमार से बॉल थोड़ा छूटने लगी, लेकिन अंतत: उन्होंने बॉल के जमीन पर गिरने से पहले कैच कर लिया। इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन था।
इसके बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड टीम को पांचवां झटका दिया। कप्तान इयोन मोर्गन 28 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को दूसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। दोनों का ही ये पहला इंटरनेशनल टी 20 मैच होगा। दोनों खिलाड़ी टी 20 डेब्यू के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
इंडिया प्लेइंग इलेवन
इशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
नहीं खेलने वाले खिलाड़ी: रोहित शर्मा, शिखर धवन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल तेवतिया, दीपक चाहर, टी नटराजन, नवदीप सैनी
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
BIG DAY for @surya_14kumar & @ishankishan51 who are all set for their T20I debuts ??What a moment for these two ?? #TeamIndia ????#INDvENG @Paytm pic.twitter.com/cFVVxDgvIO

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलन, जॉनी बेयरस्टो, ईयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सेम करन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद
नहीं खेलने वाले खिलाड़ी: मोइन अली, सेम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, रीस डोप्ले, मार्क वुड

अन्य समाचार