Ind vs Eng 2nd T20I Live update: भारत को जीत के लिए 165 का टारगेट, इंग्लैंड ने बनाए 164 रन

नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Eng 2nd T20I Live update: भारत व इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया।

इंग्लैंड की पारी, 20 ओवर में बने 164 रन
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत खराब रही और टीम को जोस बटलर के तौर पर पहला झटका भी लगा। बटलर को भुवी ने शून्य पर आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम को दूसरा चहल ने दिया और उन्होंने डेविड मलान को आउट करके उनकी और जेसन रॉय की जम रही साझेदारी को ब्रेक किया। मलान युजी की गेंद पर 24 रन बनाकर LBW आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने जेसन रॉय को 46 रन पर आउट कर दिया। सुंदर की गेंद पर रॉय अपना कैच भुवी को थमा बैठे।
बेयरस्टो को वाशिंगटन सुंदर ने 20 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन 28 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत को कैच थमा बैठे।
सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन का डेब्यू, धवन टीम से हुए बाहर, रोहित को नहीं मिला मौका
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। तो वहीं एक बार फिर से रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। केएल राहुल टीम में बने हुए हैं जबकि शिखर धवन की जगह ईशान किशन ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम में अक्षर पटेल की जगह शामिल किया गया। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया और मार्क वुड की जगह टॉम कुर्रन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशिद।

अन्य समाचार