उचकागांव में शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस से उलझे लोग

गोपालगंज।उचकागांव थाने के पिपराही गांव में शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम से कुछ लोग उलझ गए। इसके बाद गिरफ्तार एक शराब तस्कर को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश भी की। लेकिन, पुलिस की टीम ने काफी मात्रा में चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पिपराही गांव का लखू पासी बताया गया है। उसके पास से पुलिस ने 12 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद को सूचना मिली थी कि पिपराही गांव में शराब निर्माण कर तस्करी की जा रही है। इसके बाद उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम तस्कर लखू पासी के घर में तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान उसके कमरे के भीतर रखे गए पलंग के नीचे जब पुलिस की टीम ने जमीन की खुदाई की तो काफी मात्रा में चुलाई शराब बरामद की गई। 15 जर्किंग में बनाकर रखी गई चुलाई शराब को पुलिस ने मौके पर ही विनिष्ट कर दिया। जबकि, 12 लीटर शराब के साथ पकड़े गए तस्कर को लेकर पुलिस की टीम जैसे ही आगे बढ़ी कि गांव में शराब बनाकर बेचने को संरक्षण देने वाले कुछ लोग आरोपित तस्कर को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश करने लगे। लेकिन, पुलिस की टीम तस्कर व शराब को लेकर थाने पर चली गई। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

--------------------------------
उपमुखिया ने लगाया पुलिस पर पिटाई का आरोप
उचकागांव प्रखंड की झीरवां पंचायत के उपमुखिया रंजीत बिंद ने उचकागांव थाने की पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस की टीम पिपराही गांव में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। वे अपने दरवाजे पर समीप खड़ा होकर अपने भाई से वीडियो कॉलिंग में बात कर रहे थे। इस दौरान छापेमारी करने गई पुलिस को लगा कि वे वीडियो बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। इलाज के लिए उपमुखिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि मारपीट का आरोप गलत है। पुलिस की टीम छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की थी। जिसे छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था। मारपीट करने का आरोप गलत है।

अन्य समाचार