उत्पाद विभाग की गाड़ी में धक्का मारने वाले पर प्राथमिकी

कुचायकोट। एक संवाददाता।गोपालपुर थाना क्षेत्र के नाराहवां शुक्ल गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम उत्पाद विभाग की गाड़ी में धक्का मारने वाले पिकअप चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द्र के बयान पर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर ने जान मारने की नीयत से उनकी गाड़ी में धक्का मारने का आरोप लगाया है। मामले में गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली टोला तकिया गांव निवासी बाहरूद्दीन के पुत्र मुस्ताक को आरोपित बनाया गया है। इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी में बताया है कि वे उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों सतेंद्र यादव ,लक्ष्मण कुमार व शैलेंद्र कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्हें संदिग्ध पिकअप जाते हुए दिखाई दिया। जब उन्होंने उक्त सफेद पिकअप गाड़ी का पीछा किया तो नाराहवां शुक्ल गांव के पास पिकअप चालक ने उनके और उनके सिपाहियों को जान से मारने की नियत से उनके स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी सड़क के किनारे बांसवारी में जा पलटी। इस घटना में स्कार्पियो सवार सिपाहियों को मामूली चोटें आई। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार