IND vs ENG 2nd T20i LIVE Updates: ईशान किशन फिफ्टी जड़कर आउट

Live Updates

भारत का दूसरा विकेट गिरा
IND: 94/2
9.6 ओवर: LBW OUT! आदिल रशीद की गेंद पर ईशान किशन (56) रन बनाकर आउट
भारत का दूसरा विकेट गिरा
IND: 94/2
पावरप्ले का खेल खत्म
6 ओवर में भारत ने 1 विकेट गंवाकर बनाए 50 रन
IND: 50/1
विराट कोहली (22*), ईशान किशन (27*)
पावरप्ले का खेल खत्म
IND: 50/1
विराट कोहली (22*), ईशान किशन (27*)
वॉशिंग्टन सुंदर (2/29) और शार्दुल ठाकुर (2/29) ने झटके 2-2 विकेट. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार (1/28) और युजवेंद्र चहल (1/34) ने झटके विकेट
जॉनी बेयरस्टो ने भी बनाए 20 रन
रॉय के अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने बनाए 28 रन, इसके अलावा डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने खेली 24-24 रन की पारी।
35 बॉल की पारी में जड़े- 4 चौके और 2 छक्के
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय ने बनाए सर्वाधिक 46 रन
20 ओवर खत्म- इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 164 रन
17.1 ओवर: OUT! कप्तान इयोन मॉर्गन (28) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की स्लो गेंद का शिकार. इंग्लैंड को 5वां झटका
ENG: 142/5
स्टोक्स (8*)
ENG: 142/5
स्टोक्स (8*)
13.5 ओवर: OUT! वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद जॉनी बेयरस्टो (20) का ऊंचा शॉट लेकिन गेंद के नीचे सूर्य कुमार यादव और गेंद उनके हाथ से छिटका. लेकिन सूर्या ने नजरें नहीं हटाईं और दूसरे प्रयास में गेंद हाथों में सुरक्षित लपकी.
ENG: 119/4
इयोन मॉर्गन (16*)
ENG: 119/4
इयोन मॉर्गन (16*)
11.1 ओवर: OUT! जेसन रॉय (46) बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट. डीप स्केयर लेग में भुवनेश्वर कुमार का डाइव लगाकर बेहतरीन कैच. इंग्लैंड को तीसरा झटका
ENG: 91/3
बेयरस्टो (12*)
ENG: 91/3
बेयरस्टो (12*)
जेसन रॉय (31*)
8.2 ओवर: LBW OUT! डेविड मलान आउट, युजवेंद्र चहल की जोरदाल अपील. अंपायर ने नाकारा. लेकिन चहल और विकेटकीपर पंत को पूरा भरोसा. कप्तान कोहली को DRS के लिए बोला. टीवी अंपायर ने अपील को सही पाया और इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका. डेविड मलान 24 रन बनाकर लौटे.
ENG: 64/2
जेसन रॉय (31*)
बटलर के बाद डेविड मलान और जेसन रॉय ने इंग्लैंड को संभाला. 7 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर-
ENG: 51/1
रॉय (26*), मलान (18*)
ENG: 51/1
रॉय (26*), मलान (18*)
ENG: 1/1
0.3 ओवर: OUT! जोस बटलर (0) LBW OUT! भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई पहली सफलता
ENG: 1/1
अपने 3 हजार टी20 इंटरनेशनल रनों से 72 रन दूर हैं कप्तान विराट कोहली. फैन्स को आज यह मुकाम पूरा होने की आस
0 पर आउट हुए थे कप्तान विराट कोहली, आदिल रशीद ने बनाया था अपना शिकार
पहले T20I मैच में रोहित शर्मा के बगैर उतरी थी टीम इंडिया. इस बार फैन्स को अपने स्टार बल्लेबाज की वापसी की उम्मीद
Load More
IND vs ENG 2nd T20i LIVE Updates: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd T20i LIVE) की टीमें आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने-सामने होंगी. 5 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को चारों खाने चित्त किया था. अपने घर में खेल रही भारतीय इंग्लैंड की हर रणनीति के सामने बेबस नजर आ रही थी.
टॉस जीतकर ही इंग्लिश टीम ने मैच पर ऐसा शिकंजा कसा की भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना पाई. (Shreyas Iyer) श्रेयस अय्यर (67), Rishabh Pant रिषभ पंत (21) और (Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या (19) को छोड़कर भारतीय टीम के बाकी 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे.
पिछले मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने का फैसला किया था. अब टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऐसे में उम्मीद है कि शायद रोहित शर्मा की आज प्लेइंग XI में शिखर धवन की जगह वापसी हो सकती है.
SERIES: England in India, 2021 Scorecard : IND 166/3 (17.5 Ovs) vs ENG

अन्य समाचार