Ind vs Eng: भारत ने किया पलटवार, दूसरा टी-20 जीता, ईशान किशन और विराट कोहली के बल्ले से बरसे रन

India vs England: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशान किशन और विराट कोहली ने धमाका कर दिया। दोनों बल्लेबाज ने जमकर चौके और छक्के मारे। भारत 13 गेंद पहले मैच जीत लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। विराट कोहली का फैसला सही साबित हुआ। भारत ने तीन विकेट खोकर 165 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
2nd T20I. It's all over! India won by 7 wickets https://t.co/gU4AGpZy2O #INDvENG @Paytm
ईशान किशन ने धमाकाः झारखंड के खिलाड़ी ईशान किशन ने धमाका कर दिया। डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोक डाले। ईशान किशन ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। किशन ने 32 गेंद में 56 रन की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
रोहित शर्मा से आगे निकले कोहलीः कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाए। कोहली ने 35 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। कोहली ने 26वां अर्धशतक पूरे किए। रोहित शर्मा (25 फिफ्टी) से आगे निकल गए। डेविड वार्नर भी पीछे रह गए। विराट कोहली ने 49 गेंद 73 रन की नाबाद पारी खेली।
2⃣6⃣th T20I 5⃣0⃣!  Captain @imVkohli notches up a 35-ball half-century with a SIX! @Paytm #INDvENG #TeamIndia Follow the match  https://t.co/gU4AGqh8Um pic.twitter.com/8OBawNWdAB
164 रन का स्कोर खड़ा कियाः इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिये वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने दो दो विकेट चटकाये जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला। इंग्लैंड के लिये सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
5⃣0⃣ on debut!  What a way to kickstart your international career!  A half-century in 28 balls for @ishankishan51! @Paytm #INDvENG #TeamIndia Follow the match  https://t.co/gU4AGqh8Um pic.twitter.com/NOfhS3E4F7
जेसन रॉय ने 35 गेंद में 46 रन की पारी खेलीः इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जेसन रॉय ने 35 गेंद में 46 रन की पारी खेली। डेविड मालन ने 23 गेंद में 24 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 15 गेंद में 20 रन बनाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 4 चौके की मदद से 20 गेंद में 28 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम में दो बदलाव किये गये हैं। शिखर धवन और अक्षर पटेल की जगह टीम में दोनों खिलाड़ियों का यह पदार्पण मैच है। इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरेन को मौका दिया है। वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ने ने 29-29 रन देकर दो दो विकेट चटकाये।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेट कीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
भारत (प्लेइंग इलेवन):
केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

अन्य समाचार