चार करोड़ 64 लाख से बनेगी भोडहा पंचायत की सड़क

विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास

सड़क निर्माण को लेकर बीते लोकसभा चुनाव में लोगों ने वोट बहिष्कार का लिया था निर्णय
लंबे अरसे से था सड़क निर्माण की मांग।
संसू, रानीगंज (अररिया):
स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने रविवार को भोड़हा पंचायत में रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग से ठाठी रामपुर तक पांच किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 04 करोड़ 64 लाख की लागत से बनेगी। इस सड़क के बनने से भोड़हा पंचायत के छोटी रामपुर, ठाठी रामपुर, भुट्टा टोला गांव के आलावे पहुंसरा पंचायत के तेरासी टोला, पक्का टोला आदि के हजारों की आबादी का मुख्य मार्ग से सीधा जुड़ाव हो जायेगा। इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर यहां के लोगों ने बीते लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का फैसला लिया था। बाद काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने मतदान किया था। इस सड़क का निर्माण की मांग लंबे अरसे से था। वहीं विधायक ने पहुंसरा पंचायत के कौआबाड़ी माइनर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मुख्य मार्ग तक साढ़े चौदह किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 13 करोड़ बीस लाख की लागत से बनेगी। इस सड़क के बनने से पहुंसरा पंचायत के आदिवासी टोले से हजारों लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में कुछ मिनट ही लगेंगे। बरसात के समय यह इलाका प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है लेकिन अब सड़क बनने के बाद लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।इन दोनों सड़को के शिलान्यास के बाद विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा की यह दोनों सड़क को लेकर लंबे अरसे से प्रयासरत थे आज लोगों को सड़क मिलने की तम्मना पूरी हो गयी। विधायक ने कहा कि पूरे रानीगंज विधानसभा के हरेक पंचायतों के गली गली तक पक्की सड़क पहुँचाया जायेगा और हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा आने वाले पांच सालों में एक भी गांव में कच्ची सड़क नही रहेगी। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू मंडल, राजद जिला उपाध्यक्ष सह भोड़हा के मुखिया प्रतिनिधि मो बशीरुद्दीन, भोरहा के मुखिया कलानंद ऋषिदेव, चंदन कुमार सिंह, मनी सिंह, राज किशोर यादव, कालानंद सिंह, शंभू यादव, पंसस अभिनंदन चौरसिया, परवेज आलम, हकीमुद्दीन, फारूक आलम, इबरार, सुखानु, दामोदर मंडल, अकली सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार