कोविड से बचाव के लिए संजीवनी के समान है टीका: रुडी

अमनौर। आज कोविड टीकाकरण संजीवनी बना है । वैश्विक महामारी कोविड -19 से निपटने में भारत ने बड़ी उपलब्धि हांसिल की है । सफलता का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वैज्ञानिकों को जाता है। यह उनके अथक प्रयास एवं दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है। भारत ने विश्व के मानचित्र पर अपनी अहम पहचान बनायी है ।जहां विश्व के कई देशों को नि:शुल्क कोविड का टीका उपलब्ध करा रहा है। उक्त बातें रविवार को सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अपने आधा दर्जन सहयोगियों व अंग रक्षकों को टीका लगवाने के बाद कही । इस दौरान यशवंत सिंह, देवेंद्र सिंह,सुरक्षा गार्ड राजीव रंजन सिंह व डा अबशार अहमद सहित दर्जनों लोगों को टीका लगाया गया । सांसद रूडी ने सभी को बुके देकर प्रोत्साहित किया। । लोगों से अपील किया कि आप लोग नि:संकोच व भयमुक्त होकर टीका लगवाएं । इसके पूर्व सांसद ने अपने आवासीय परिसर स्थित सभागार में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। अमनौर ब्यवसायी संघ सहित छपरा ,मकेर ,परसा ,गरखा , दरियापुर, दिघवारा, मढौरा से आए लोगो ने सांसद से एक -एक कर अपनी समस्याएं रखी । कई लोगों के कार्य को मौके पर ही निष्पादन किया ।कुछ ऐसे भी फरियादी थे, जिसे सांसद ने उन सब को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया । इस दौरान भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रियरंजन युवराज ,पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि ई सत्येंद्र सिंह, कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा ,छात्र नेता अंकित कुमार सिंह ,राणा प्रताप , व कुबेर प्रसाद , स्वास्थ्य प्रबंधक शिवकुमार पासवान , डा विनोद कुमार आदि मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार