मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को वैश्य समाज करेगा सम्मानित

जागरण संवाददाता, सुपौल: राष्ट्रीय वैश्य महासभा जिला इकाई सुपौल की बैठक रविवार को हरि कीर्तन भवन में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूती देने के साथ-साथ कई अहम निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में वैश्य समाज अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव में उतारेंगे। ताकि उनके आबादी के मुताबिक उनका प्रतिनिधित्व हो सके। 2021 मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले वैश्य समाज के छात्र-छात्राओं को संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल द्वारा दिए गए बयान की निदा करते हुए कहा कि इनके बयान से वैश्य समाज अपमानित हुआ है। वैश्य समाज सरकार से मांग करती है कि विधायक के विरुद्ध कार्रवाई करें अन्यथा राष्ट्रीय वैश्य समाज जिला इकाई सुपौल आंदोलन को बाध्य होगी। बैठक में अमर कुमार चौधरी, अमरेंद्र मोहन जायसवाल, आशा देवी, रामचंद्र पौदार, संतोष चौधरी, अरुण कुमार जयसवाल, राजकुमार भगत, संजू चौधरी, ललन चौधरी, अमरेंद्र कुमार साह, कंचन जायसवाल, संध्या चौधरी, रंजीत चौधरी, अखिलेश जायसवाल, उमेश प्रसाद साह, कृष्ण देव कुमार, कृष्ण कुमार साहू, रामलखन चौधरी, महेंद्र चौधरी, जयनंदन चौधरी, दीपक चौधरी, भोलानाथ जयसवाल, जसवंत चौधरी, कन्हैया चौधरी सहित दर्जनों वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे। -----------------------------------------------------------कटैया-निर्मली (सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत के वार्ड 9 में ललन मेहता के घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है। पीड़ित गृहस्वामी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर राहत की गुहार लगाई है।

प्रारंभिक विद्यालयों में भी लगेगी स्मार्ट क्लास यह भी पढ़ें
--------------------------------------
पार्टी से दिया इस्तीफा प्रतापगंज (सुपौल): जदयू के युवा जिला सचिव सह मीडिया सेल संयोजक प्रतापगंज के कार्यकर्ता मनीष जैन ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा पत्र में इस्तीफा देने के कारणों का उल्लेख करते हुए जिलाध्यक्ष को भेज दिया है।
--------------------------------------
शराबी गिरफ्तार
करजाईन बाजार,(सुपौल) : करजाईन थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गोसपुर गांव से शराब के नशे में हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार किया है। हंगामा कर रहे रतनपुर वार्ड नंबर 6 निवासी ललन कुमार शर्मा की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। पुष्टि होने के बाद मामला दर्जकर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार