लाइव-कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगो को लेकर नगरपालिका चौक पर दिया धरना

सड़क से लेकर सदन तक विरोध करने का सहायकों ने किया एलान

जाति, आय, आवासीय, ओबीसी समेत अन्य प्रमाणपत्र बनाने का कार्य प्रभावित
एक संवाददाता
छपरा। सड़क से लेकर सदन तक कार्यपालक सहायकों ने संघर्ष करने का एलान किया। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने नगरपालिका चौक पर धरना देकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का सोमवार को आगाज किया। धरना को संबोधित करते हुये कार्यपालक सहायकों ने कहा कि वे आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का बिगूल फूंक चुके हैं। इनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से जिले के सभी प्रखंडों में जाति, आय, आवासीय, ओबीसी, इडब्लूयएस प्रमाण पत्र , दाखिल खारिज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, कृषि विभाग, मनरेगा, पंचायतीराज, मुख्यमंत्री नल-जल योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली विपत्र, नगर पंचायत, थाना, रजिस्ट्री व अन्य कार्यालयों में काम -काज प्रभावित होने लगा है। कार्यपालक सहायकों ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा हेतु जारी संकल्प 12534 के विपरीत मनमाने ढं़ग से दस वर्षो के कार्यानुभव वाले कार्यपालक सहायकों को अब प्राइवेट कंपनी के हाथों परीक्षा देकर रजिस्टेशन कराने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो कर्मियों के हित में नहीं है। धरना पर कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार, नेहा कुमारी, किरण, प्रीति, रोशनी, रिया, सुमन, रूपा, अल्का, संगीता, डिम्पी, रेखा, निभा, प्रियंका, किरण, रितु, नेहा, राजन शर्मा, जनमेजय प्रताप सिंह, विजय कुमार, अजय राज, श्रीराम कुमार, संदीप, रंजन, निर्भय, चंदन कुमार समेत दर्जनों कार्यपालक सहायक धरने पर बैठ विरोध जता रहे थे।

अन्य समाचार