सिसवन ढाला पर जल्द शुरू हो रेलवे ओवरब्रिज कार्य

पेज तीन के लिए

बोले एबीसी
शून्यकाल में आरजेडी विधायक ने उठाया मामला
सिसवन ढाला पर जाम से लोगों को हो रही परेशानी
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
सिसवन ढाला पर दिन भर में घंटों लगने वाले जाम से लोग त्रस्त हैं। रेल की आवाजाही के दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार इतनी लंबी लगती है कि पैदल सरकना भी मुश्किल होता है। सिसवन ढाला पर आमजन को हो रही परेशानी का मामला विधानसभा में शून्यकाल के दौरान आरजेडी विधायक ने सोमवार को उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी ने शून्य काल में यह मामला उठाते हुए जल्द से जल्द सिसवन ढाला पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग सरकार से की। कहा कि सिसवन ढाला पर लगने वाले जाम के कारण सिसवन से सीवान व सीवान से सिसवन आने-जाने के दौरान लोगों को घंटों ढाला पर खड़ा रहना पड़ता है। विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई जाननी चाही। विधायक ने शून्य काल के दौरान अपने सवाल को उठाते हुए कहा कि सिसवन ढाला सीवान शहर का पुराना ढाला व सबसे व्यस्ततम मार्ग है। इस ढाला से दो प्रखंड के लोग सीधे तौर पर आते-जाते है। नगर परिषद के वार्ड 27 लक्ष्मीपुर का लंबा सिसवन ढाला से जुड़ा है। स्कूल-कॉलेज भी इस मार्ग में जिसके छात्र ढाला बंद होने से घंटों परेशान रहते हैं।

अन्य समाचार