निलंबन पर सकारात्मक निर्णय नहीं होने पर आंदोलन

युवा के लिए

दिया समय
राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय
मामला मध्य स्कूल गौर महाराजगंज के प्रभारी हेडमास्टर के निलंबन का
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
शहर के श्रीनगर में सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में मध्य विद्यालय गौर महाराजगंज के प्रभारी हेडमास्टर अखिलानंद पांडेय को एमडीएम योजना में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ अनुचित रूप से निलंबित किए जाने पर चर्चा करते हुए स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से डीईओ की इस कार्रवाई के लिए निंदा भी की गई। इसके साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल डीईओ मोतिउर रहमान से मिला। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से मध्य विद्यालय गौर महाराजगंज के प्रभारी हेडमास्टर अखिलानंद पांडेय को निलंबन मुक्त करने की मांग रखी गई। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातारवरण में हुई वार्ता में डीईओ ने संघ के पक्ष को ध्यान से सुना है। बावजूद तीन दिनों के अंदर निलंबन पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो डीईओ के खिलाफ धरना, प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई बाध्य होगा।

अन्य समाचार