लाइव-पुलिस का सिंबल लगे सफारी से दो लाख की विदेशी शराब जब्त

लाइव-पुलिस का सिंबल लगे सफारी से दो लाख की विदेशी शराब जब्त

वाहन चालक आजमगढ़ निवासी व सोनीपत हरियाणा निवासी एक अन्य गिरफ्तार
एक संवाददाता
छपरा। उत्पाद टीम ने मशरक स्थित बंसोही बैरियर के निकट 36 घंटे के अंदर फिर एक सफारी वाहन से दो लाख का विदेशी शराब बरामद कर धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। एक दिन के अंतराल में उस स्थान पर टीम को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। विगत शुक्रवार को मोबिल टैंकर से 20 लाख रुपये मूल्य का शराब जब्त की गयी थी। मद्य निषेध निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में बैरियर के पास वाहन की जांच शुरू की गई जहां पुलिस का सिंबल लगे सफारी गाड़ी को रोका गया वाहन को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उक्त वाहन में सीट के अलावा कुछ नहीं है। जब नीचे देखा गया तो भूमिगत तहखाना बना हुआ था और उक्त जगह से 432 बोतल इंपिरियल ब्लू हरियाणा ब्रांड की शराब मिली। वाहन चालक आजमगढ़ यूपी निवासी पंकज सिंह व सोनीपत हरियाणा निवासी धंधेबाज का भतीजा साहिल को टीम ने धर दबोचा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस वाहन से शराब की ढ़ुलाई की जा रही थी उस वाहन का नंबर राजस्थान का है। चालक और धंधेबाज से टीम पूछताछ कर रही है ताकि अन्य धंधे बाजों को गिरफ्त में लिया जा सके । उत्पाद अधीक्षक कुमार रजनीश ने बताया कि उत्पाद की पांच टीमें गठित की गई हैं जो टीम अलग-अलग जगहों पर काम कर रही हैं। टीम में अनि प्रशांत कुमार ,संजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार चौधरी ,रवि कुमार, राजेश कुमार व अन्य शामिल थे।

अन्य समाचार