जिले के 80 हजार किसानों को नहीं मिला रबी फसल बीमा योजना का लाभ

गोपालगंज। वर्ष 2020 के अप्रैल महीने में जिले में अत्यधिक वर्षा, ओलावृष्टि व तूफान से सभी प्रखंडों में किसानों की गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा था। हम के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने बताया कि इस नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार के कृषि विभाग ने फसल क्षति का आकलन कराया था । पूरे जिले में 35 से लेकर 55 प्रतिशत तक फसल नष्ट होने की रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर कृषि विभाग ने जिले के एक लाख से अधिक किसानों को सरकार द्वारा इनपुट सब्सिडी का लाभ भी दिया गया था। लेकिन, उसी समय के रबी फसल के लिए जिले के 87365 किसानों ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत बीमा करवाया था। जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट होने पर किसानों को बीमा कम्पनी व सहकारिता विभाग द्वारा मुआवजा देना था । लेकिन, जिले में 35 से 55 प्रतिशत तक फसल क्षति होने के बाद भी संबंधित बीमा कम्पनी और सहकारिता विभाग द्वारा 80 हजार के अधिक किसानों को बीमा की राशि नहीं दी गई है। मामले को लेकर हम के जिलाध्यक्ष ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां शिकायत दायर की है। मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने पत्र भेजकर जवाब मांगा है। इसके अलावा हम के जिलाध्यक्ष ने मामले में मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाने का अनुरोध भी किया है।

अन्य समाचार