शहर के गरीबों को आवास बनाने के लिए मिला कार्यादेश

गोपालगंज। नगर परिषद के सभागार में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के चयनित गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत आवास बनाने के लिए कार्यादेश का वितरण किया गया। नप के चेयरमैन हरेन्द्र कुमार चौधरी, डिप्टी चेयरमैन संजू देवी व ईओ विमल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से कुल 129 गरीब परिवारों के बीच कार्यादेश वितरित किया। नप के चेयरमैन ने लाभुकों को बताया कि कार्यादेश प्राप्त कर आवास निर्माण के लिए नींव तक जुड़ाई का कार्य करा लें। इसके बाद लाभुकों के खाते में सीधे तौर पर 50 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में भेजी जाएगी। उसके बाद लिंटर तक कार्य कराने के बाद द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख रुपए लाभुकों के खाते में भेजे जाएंगे। फिर आवास का कार्य पूर्ण होने पर तीसरी किस्त के रूप में 30 हजार रुपए और चौथी किस्त के रूप में शेष 20 हजार रुपए लाभुकों के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कुल दो लाख रुपए देती है। जिसमें लाभुक अपनी राशि भी मिलाकर एक बेहतर आशीयाना बना सकते हैं। मौके पर पार्षद संजीव कुमार सिंह, सुरेश भगत चौरसिया, देवेन्द्र प्रसाद चौरसिया, राजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार सिंह, भोला सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सुदाता रावत, राहुल कुमार, प्रभूनाथ साह व मनीष किशोर नारायण आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार