लाइव-ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों का फिर शुरू हुआ कोविड-19 टेस्ट

लाइव-ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों का फिर शुरू हुआ कोविड-19 टेस्ट

कोरोना संक्रमण का प्रसार होने से स्वास्थ्य व जिला प्रशासन सतर्क
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में हर व्यक्तियों की होगी आरटीपीसीआर जांच
हमारे संवाददाता
छपरा। छपरा जंक्शन से सफर करने वाले मुसाफिरों को एक बार फिर छपरा जंक्शन पर कोविड-19 का जांच से गुजरना होगा । स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कोविड-19 जांच के लिए मेडिकल टीम काम कर रही है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। यही कारण है कि पब्लिक प्लेस पर कोविड-19 का जांच एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले जिले में भले हीं कम हो गये हैं लेकिन अन्य राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग की गयी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने डीएम और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने आता है तो उस इलाके के 500 मीटर इलाके को सील करते हुए वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। साथ ही उस इलाके के पांच सौ मीटर के दायरे को तत्काल सील करते हुए वहां रहने वाले प्रत्येक नागरिक की आरटीपीसीआर जांच भी कराएं और इससे मुख्यालय को भी अवगत कराएं।
24 घंटे और हर दिन काम करेगा कोरोना कंट्रोल रूम
कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में 24 घंटे कंट्रोल रूम को संचालित किया जा रहा है। यहां फोन करने वाले कोरोना आशंकितों को जांच, उस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, पॉजिटिव होने पर दवाएं, होम आइसोलेशन की स्थिति में बरती जाने वालीं एहतियात, दवाएं और जरूरत पड़ने पर भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस तक मुहैया कराई जाती है।
होम आइसोलेशन में रहने वालों का जाना जाएगा हाल
कंट्रोल रूम की ओर से होम आइसोलेशन में रहने वालों से बीच-बीच में बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना जाएगा। अब जो भी नए कोरोना संक्रमित आएंगे, उनके घर के आसपास के सीमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। ये कंटेनमेंट जोन इस तरह बनाए जाएंगे कि पहले की तरह बड़ी आबादी किसी एक के संक्रमित होने से परेशान नहीं हो।

अन्य समाचार