टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल करने की ग्रामीण चिकित्सकों ने उठाई आवाज

गोपालगंज। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सक अपनी सहभागिता को लेकर सीएस को एक ज्ञापन सौंपा है। सीएस को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा है कि वे प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण चिकित्सक हैं। इसके बाद भी उन्हें सरकार की महत्वकांक्षी योजना टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा रहा है। जबकि ग्रामीण चिकित्सकों का कार्यक्रम में सहयोग लेने के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी किया है। सोमवार को ग्रामीण जन स्वास्थ्य सेवा संस्था की ओर से ग्रामण चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को अपनी मांत्र संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अजय कुमार दुबे ने बताया सरकार के इस कार्यक्रम में जिले के सभी ग्रामीण चिकित्सक टीवी उन्मूलयन कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे। मौके पर डॉ. जितेंद्र उपाध्याय, डॉ. धर्मनाथ मांझी, डॉ. हरेंदर चौहान, डॉ. श्री राम शर्मा, डॉ. विनय कुंवर, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. हरकेश सिंह, डॉ. रिंकू कुमार, डॉ. मुरलीधर कुमार, डॉ. वकील प्रसाद, डॉ संजय प्रसाद, डॉ. मुन्ना सिंह, डॉ. अभय कुमार पांडेय, डॉ. राज मंगल तिवारी, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. केशव कुमार दुबे, डॉ. रंजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनय कुंवर, डॉ. लाल प्रसाद, डॉ. इंतजाम व डॉ. गोविंद राम आदि ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।

जागरूकता अभियान: एक हफ्ते से ज्यादा खांसी रहे तो तुरंत कराएं जांच
फोटो-13--- बैकुंठपुर सीएचसी में टीवी जागरूकता अभियान के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मी
बैकुंठपुर। एक संवाददाता
एक हफ्ते से अधिक यदि तेज खांसी रहे तो तुरंत अपने बलगम की जांच कराएं। तेज खांसी टीवी का रूप ले सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में सोमवार को टीवी जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यह बातें यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक शेखर सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि टीवी मुंह के रास्ते फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति के फेफड़े तक पहुंचकर उसे संक्रमित कर देता है। तेज खांसी के बाद दिन में बुखार तथा रात में पसीना आना टीवी के मुख्य लक्षण हैं। यह बीमारी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक पाई जाती है। जागरूकता अभियान शुरू करने से पहले अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक अस्पताल परिसर में हुई। जिसमें जागरूकता अभियान को हेल्थ सब सेंटरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मौके पर एलटीएलएस हर्षवर्धन कुमार, टीवी चैंपियन रामदयाल महतो, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह, दीपक कुमार, विवेक कुमार शर्मा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

अन्य समाचार