बरसात के पूर्व सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश

गोपालगंज। के सभागार में सोमवार को तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। सबसे पहले ग्रामीण कार्य प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता से पूर्व की बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। कुचायकोअ प्रखंड के लंबित निर्माण कार्य को वर्ष 2020-21 में ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य प्रमंडल हथुआ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्ष 2019-20 में मेंटनेंस व रिपेयरिंग की कुल 63 योजनाएं ली गयी थीं। जिसमें से 12 योजनाएं पूरी हो गयी हैं। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की कुल 37 योजनाओं में से 12 योजनाएं पूर्ण बतायी गयीं। पिछले वर्ष आयी बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मति को लेकर स्थल निरीक्षण कर लिया गया है। 17 मार्च तक सभी योजनाओं का डीपीआर भेज दिया जाएगा। डीएम ने तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य प्रगति पर है,उन्हें बरसात से पहले पूर्ण कर लें। साथ ही निविदा के अधीन की योजनाओं के संबंध में सार्थक कार्रवाई करें। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार