Ind Vs Eng 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त बनाने उतरेगी 'विराट सेना', हिटमैन शर्मा की हो सकती है वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क : पहले टी 20 इंटरनेशनल में हार के बाद, भारत ने दूसरे टी20 मैच में बेहतरीन कमबैक किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 16 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच (Ind Vs Eng 3rd T20I) होने वाला है। ये मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएगा। हाल ही में दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीतने के बाद भी भारतीय टीम (Team India) अपने स्कॉड में बदलाव कर सकती है। वहीं, इंग्लिश टीम (Team England) भी दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।

T-20 में ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 16 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड और इंडिया दोनों ही 8-8 मैच जीते हैं। भारत में खेले गए 8 मैचों में इंडिया 4 मैच जीती थी और 4 में उसे हार मिली। इसके साथ दोनों टीम के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई है। इसमें भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 3 सीरीज जीती है। वहीं, एक सीरीज ड्रॉ रही। पिछली सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था।
राहुल की जगह रोहित की हो सकती है एंट्री 2 मैचों से ओपनिंग कर रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों मैचों में वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार उन्हें रिप्लेस कर वापस टीम में अपने सबसे काबिल बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) को ले सकती है। वहीं, पिछले मैच में अपना डेब्यू करने वाले ईशान शर्मा की शानदार परफॉर्मेंस देखकर उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। इस बार वो हिटमैन शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव जिन्हें पिछले मैच में डेब्यू का मौका तो मिला, लेकिन उनकी पारी नहीं आ पाई। उन्हें भी टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को अब भी अपने डेब्यू का इंतजार है।
मार्क वुड की हो सकती है वापसी भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में चोटिल हुए इंग्लिश बॉलर मार्क वुड की टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मैच नहीं खेला था। तेज बॉलर के साथ अंग्रेजी टीम 2 स्पिनर्स आदिल राशिद और मोइन अली के साथ उतर सकती है।
भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन केएल राहुल / रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेट कीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम क्यूरन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टॉम स्ट्रैन।
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
लाइव स्ट्रीमिंग: टी20 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगी।

अन्य समाचार