IND vs ENG 3rd T20: टीम इंडिया में आज होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी? ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ( Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस शाम 6: 30 बजे होगा। पहले दो मैच में दर्शक टीम को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन आखिरी तीनों मुकाबलों को बिना दर्शक के मैच कराए जाएंगे।

दो मैचों के बाद फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, जबकि रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी। दोनों टीमें एक बार फिर आज एक-दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए जोर लगाती नजर आएंगी।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
?The BCCI in consultation with @GCAMotera has decided to conduct the final three T20Is against England at the Narendra Modi Stadium behind closed doors. More details - https://t.co/pQqW52qaSE@JayShah | @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/PaNT2OmFC6

भारत की नजर तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने पर है। ऐसे में आज टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। रोहित शर्मा का आज खेलना तय माना जा रहा है। पहले दो मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर गाज गिर सकती है। राहुल ने पहले टी20 मैच में 1 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरे टी20 मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिससे उनकी जगह टीम में बरकरार रह सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी टीम के कप्तान विराट कोहली के कंधों पर होगी। दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई थी। चौथे नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाने नजर आएंगे। जबकि आठवें नंबर पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल संभालेंगे। जबकि पेस बॉलिंग अटैक की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी। वहीं शार्दुल ठाकुर दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार का साथ देते दिखेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

अन्य समाचार