IND vs ENG तीसरा T20 आज: रोहित की वापसी पर कौन होगा बाहर? आज बढ़त के लिए ताकत झोंकेगी विराट ब्रिगेड

दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर टीम इंडिया अब बढ़त के लिए पूरी ताकत झोंकेगी. पांच मैचों की मौजूदा सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.00 बजे शुरू होगा.

टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलने वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही. ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के साथ 32 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत को बेखौफ बल्लेबाजी के नए फलसफे पर अमल करते रहने का हौसला दिया.
बड़ा फैसला- बिना दर्शकों के खेले जाएंगे T20 सीरीज के अंतिम 3 मैच
... आज फिर होगी ईशान किशान पर नजर
केएल राहुल के पहले ही ओवर में आउट होने के बावजूद किशन ने तनिक भी विचलित हुए बिना पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को चौका लगाकर भारतीय टीम के तेवर जाहिर कर दिए. इसके अलावा पिछली पांच पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान कोहली के फॉर्म में लौटने से मेजबान टीम का आत्मविश्वास बढ़ा.
गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली.
भारत को ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है. पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके.
विजयी एकादश में बदलाव नहीं चाहेंगे कैप्टन कोहली
भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी, हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है. ऐसे में केएल राहुल को उनके लिए जगह बनानी होगी, जो दोनों पारियों में नाकाम रहे. भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तलाशना है.
दूसरी ओर चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सके मार्क वुड की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड का आक्रमण प्रभावी नहीं लगा. कप्तान इयोन मॉर्गन ने हालांकि कहा कि वह अगला मैच खेलेंगे. सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय दोनों पारियों में फॉर्म में लगे, लेकिन अर्धशतक से चूक गए. वह अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर).
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.

अन्य समाचार