India vs England 3rd T20 Live: विराट का अर्धशतक, भारत 17 ओवर के बाद 114/5

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs England 3rd T20 Live update भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वक्त दोनों ही टीमों सीरीज में एक- एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के 114 रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की बल्लेबाजी, टॉप आर्डर फिर नाकाम
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। लागतार तीसरे मैच में राहुल ने टीम को निराश किया। 4 गेंद पर बिना खाता खोले वो मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौट गए। इसके बाद 15 रन बनाकर वुड ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच करवा वापस भेजा। पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक से डेब्यू करने वाले इशान किशन भी महज 4 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत को विराट कोहली की गलती से रन आउट होकर वापस लौटना पड़ा।
भारतीय टीम को पांचवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। 9 रन बनाने कर वह मार्क वुड के तीसरे शिकार बने।
दोनों ही टीमें आज मैच में एक एक बदलाव के साथ उतरी है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है और सूर्यकुमार यादव को बाहर बिठाया गया है। चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड फिट होकर इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं। टॉम कुर्रन की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
भारत का प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशिद।
Hello & good evening from Ahmedabad! #TeamIndia gear up for the 3⃣rd @Paytm #INDvENG T20I at the @GCAMotera. pic.twitter.com/e2w5mIbE0K
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था। इशान ने पहली ही पारी में धमाकेदार अर्धशतक बनाकर सबका ध्यान खींचा। सूर्यकुमार को खेलने का मौका नहीं मिला।

अन्य समाचार