IND vs ENG 3rd T20I : भारत का पांचवां विकेट गिरा, अय्यर 9 रन बनाकर हुए आउट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जोकि कुछ हद तक सही साबित होता नजर आया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने यहां एक बार फिर से स्ट्राइक करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को शून्य पर ही बोल्ड कर दिया। इसके बाद हालांकि रोहित ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वुड ने उन्हें भी 15 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आऊट करवा दिया।

डैब्यू मैच में अर्धशतक बनाने वाले ईशान किशन आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें मात्र चार पर ही इंगलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने जोस बटलर के हाथों कैच आऊट करवा दिया। इसके बाद तालमेल की कमी के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंत के बाद अय्यर ने विराट के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन वह 9 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हो गए।भारत और इंग्लैंड ने अपनी टीमों में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया। वहीं इंग्लैंड ने भी टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में स्थान दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमें तीसरे मैच को जीतने की कोशिश करेंगी और सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीता था।
प्लेइंग 11
भारत : इशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम क्यूरन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

अन्य समाचार